By Roshni Jaiswal
February 13, 2024
मां सरस्वती को पीला बुनिया बहुत ही प्रिय होता है। आप घी, बेसन और चीनी से बुनिया तैयार करके मां सरस्वती को भोग लगा सकते हैं।
बसंत पंचमी पर ज्यादातर घरों में मालपुआ बनाया जाता है और मां सरस्वती को भोग लगाया जाता है। मालपुआ मां का प्रिय भोग होता हैं।
बूंदी का लड्डू बनाकर मां सरस्वती को भोग में लगा सकते हैं। पीले बूंदी का लड्डू मां को प्रिय होता है।
इस बार बसंत पंचमी गुरुवार को पड़ रहा है। ऐसे में, आप बेसन का लड्डू बनाकर मां सरस्वती को भोग लगा सकते हैं।
बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को पीले रंग के केसर के मीठे चावल का भोग लगाया जाता हैं। इसे देसी घी, चीनी, केसर और सूखी मेवा से बनाया जाता है।