Basant Panchami 2024: वसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाएं उनके प्रिय ये 5 भोग

By Roshni Jaiswal

February 13, 2024

मां सरस्वती को पीला रंग बहुत ही प्रिय होता है। ऐसे में, आप इस बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को उनके प्रिय पीले रंग का भोग लगाकर उनको प्रसन्न कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं मां सरस्वती के प्रिय भोग के बारे में

बुनिया

मां सरस्वती को पीला बुनिया बहुत ही प्रिय होता है। आप घी, बेसन और चीनी से बुनिया तैयार करके मां सरस्वती को भोग लगा सकते हैं।

मालपुआ

बसंत पंचमी पर ज्यादातर घरों में मालपुआ बनाया जाता है और मां सरस्वती को भोग लगाया जाता है। मालपुआ मां का प्रिय भोग होता हैं।

बूंदी के लड्डू

बूंदी का लड्डू बनाकर मां सरस्वती को भोग में लगा सकते हैं। पीले बूंदी का लड्डू मां को प्रिय होता है।

बेसन का लड्डू

इस बार बसंत पंचमी गुरुवार को पड़ रहा है। ऐसे में, आप बेसन का लड्डू बनाकर मां सरस्वती को भोग लगा सकते हैं।

पीले मीठा चावल

बसंत पंचमी पर मां सरस्‍वती को पीले रंग के केसर‍ के मीठे चावल का भोग लगाया जाता हैं। इसे देसी घी, चीनी, केसर और सूखी मेवा से बनाया जाता है।