Mahashivratri 2024: इस महाशिवरात्रि पर जरूर ट्राई करें ये 5 तरह की ठंडाई

By Roshni Jaiswal

March 6, 2024

महाशिवरात्रि पर ज्यादातर लोग भगवान शिव की पसंदीदा ठंडाई को प्रसाद के रूप में पीते हैं। ऐसे में अगर आप भी महाशिवरात्रि पर ठंडाई पीते हैं तो इन 5 तरह की हेल्दी और टेस्टी ठंडाई को जरूर ट्राई करें। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह की ठंडाई के बारे में

गुलकंद ठंडाई

गुलकंद की ठंडाई बनाकर आप इस महाशिवरात्रि पर पी सकते हैं। गुलकंद की ठंडाई पीने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है।

केसर ठंडाई

इस महाशिवरात्रि पर आप केसर की ठंडाई बनाकर भगवान शिव के प्रसाद के रूप में पी सकते हैं।

खसखस ठंडाई

खसखस से भी ठंडाई बनाकर आप इस महाशिवरात्रि पर कुछ अलग स्वाद का ठंडाई पी सकते हैं।

ड्राई फ्रूट्स ठंडाई

ड्राई फ्रूट्स ठंडाई टेस्टी और हेल्दी होता है। इस महाशिवरात्रि पर आप ड्राई फ्रूट्स की ठंडाई भी बनाकर पी सकते हैं।

अमरूद ठंडाई

इस मौसम में अमरूद बहुत मीठा मिलता है। ऐसे में आप अमरूद की ठंडाई बनाकर इस महाशिवरात्रि पर पी सकते हैं।