By Roshni Jaiswal
March 6, 2024
गुलकंद की ठंडाई बनाकर आप इस महाशिवरात्रि पर पी सकते हैं। गुलकंद की ठंडाई पीने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है।
इस महाशिवरात्रि पर आप केसर की ठंडाई बनाकर भगवान शिव के प्रसाद के रूप में पी सकते हैं।
खसखस से भी ठंडाई बनाकर आप इस महाशिवरात्रि पर कुछ अलग स्वाद का ठंडाई पी सकते हैं।
ड्राई फ्रूट्स ठंडाई टेस्टी और हेल्दी होता है। इस महाशिवरात्रि पर आप ड्राई फ्रूट्स की ठंडाई भी बनाकर पी सकते हैं।
इस मौसम में अमरूद बहुत मीठा मिलता है। ऐसे में आप अमरूद की ठंडाई बनाकर इस महाशिवरात्रि पर पी सकते हैं।