Butter Vada : जन्माष्टमी के अवसर पर बनाएं कृष्ण जी के पसंदीदा मक्खन से बना वड़ा

By Shivam Yadav

August 22, 2024

घरों में कई तरह के मिठाई, पकवान, स्नैक्स बनाए जाते हैं। बहुत से लोग घर पर ही पकवान और स्नैक्स घर पर ही बनाते हैं, तो ज्यादातर लोग बाजार से खरीद कर लाते हैं। लेकिन आप जन्माष्टमी के अवसर पर बटर वड़ा घर पर ही बना सकते है,

सामग्री

2 कप                 मैदा 1 कप                 घी (मोयन के लिए) ½ टी स्पून           बेकिंग सोडा 1 टी स्पून            नमक 1 कप                 दूध 1 कप                 तेल (तलने के लिए) 2 कप                 चीनी 4                       इलायची 1 कप                 पानी

स्टेप 1

मक्खन बड़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में मैदा लें और उसमें बेकिंग सोडा और घी डालकर मिक्स करें। दूध से अब आटा को अच्छे से गूंथ लें और 20-25 मिनट के लिए रख दें।

स्टेप 2

इसके आधा घंटे बाद आटा से लोई तोड़ लें और बालूशाही का आकार दें और आटा से ऐसे ही लोई बना लें।

स्टेप 3

अब कड़ाही में घी या तेल गर्म करने के लिए रखें, घी गर्म हो जाए तो सभी को तल लें और सुनहरा होने पर निकाल लें। अब एक पैन में चीनी, इलायची, पानी और केसर (होममेड केसर) डालकर चाशनी बना लें।

स्टेप 4

चाशनी में सभी मक्खन वड़ा को डालें और 5-7 मिनट के लिए इसे डुबोकर रखें। इसके बाद सभी को निकालकर एक प्लेट में निकालें और ड्राई फ्रूट्स काटकर गार्निश करें और खाने के लिए सर्व करें।