til ladoo recipe (6)

Sheetla Ashtmi Special: शीतला अष्टमी पर मां का भोग लगाएं तिल से बने टेस्टी लड्डू के साथ

By Shivam Yadav

March 22, 2025

Logo_96X96_transparent (1)
til ladoo recipe (1)

शीतला अष्टमी पर व्रत रखने के पश्चात मां का भोग लगाया जाता है ऐसे में आज इस अष्टमी पर आप तिल से बने लड्डू न भोग लगा सकते हैं। ये मां को जरूर पसंद आयेंगे। मां का भोग लगाने के बाद इसको प्रसाद के रूप में वितरण कर सकते हैं जो सभी को खूब पसंद आएगा। जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

Til ladoo or Sesame Laddu or Rewri balls

सामग्री

तिल             1 कप गुड़              1/2 कप घी               1 टेबलस्पून पानी             2 टेबल स्पून

Til ladoo

स्टेप 1

एक कढ़ाई में तिल डालें और मध्यम आंच पर हल्का भून लें। तिल सुनहरे और कुरकुरे हो जाने चाहिए। फिर इन्हें एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें।

til ke ladooooooooo new

स्टेप 2

अब कढ़ाई में 1 टेबलस्पून घी डालकर गरम करें। फिर उसमें कटा हुआ गुड़ डालें और उसे धीमी आंच पर पकाकर मेल्ट करें। यदि आवश्यक हो, तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं ताकि गुड़ आसानी से मेल्ट हो जाए।

til ladoo recipe (3)

स्टेप 3

अब गुड़ को अच्छे से मेल्ट कर लें और फिर उसे एक छोटी सी बूँद बना कर चेक करें। यदि गुड़ की बूँद पानी में डालने पर टूट जाए, तो यह सही चाशनी का संकेत है।

kale til ke ladoo

स्टेप 4

अब इस गुड़ में तले हुए तिल डालें और अच्छे से मिला लें, ताकि तिल पूरी तरह से गुड़ में लिपट जाए। मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें, फिर हाथों में घी लगाकर छोटे-छोटे लड्डू बना लें, लड्डू तैयार हैं।

neem (1)