By Shivam Yadav
August 18, 2024
काजू 500 ग्राम पुदीना पाउडर 3 चम्मच चाट मसाला 2 चम्मच सेंधा नमक स्वादानुसार मक्खन 2 टेबल स्पून
काजू की नमकीन बनाने के लिए सबसे पहले काजू को साफ कर लें। अब एक बाउल में काजू और मक्खन डालें। फिर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
अब इसमें थोड़ा-सा सेंधा नमक डालें और ओवेन को कन्वैक्शन मोड़ पर प्रीहीट किए हुए काजू को 10 मिनट के लिए बेक कर लें।
फिर इसे लेकर बाउल में निकालें और अन्य सामग्री डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
बस आपके बेक्ड मसाला काजू तैयार हैं। आप इसे चाय के साथ सर्व कर सकती हैं और स्टोर करके रख सकती हैं।