image - 2023-08-29T182321.363

जन्माष्टमी  2023 पर कन्हैया को लगाएं मेवे से बनने वाले खोपरा पाक का भोग

By Neha Ranjan

Aug 29, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
image - 2023-08-29T182745.691

ढेर सारे मेवों से तैयार किया जाता है खोपरा पाक जिसे पंचमेवा पाक भी कहते हैं

a small statue of a person on a swing

पोषक तत्वों से भरपूर और खाने में स्वादिष्ट यह पकवान खास तौर से जन्माष्टमी पर तैयार किया जाता है

person holding brown and white nuts in white box

खोपरा पाक बनाने के लिए एक पैन में तेल डालें उसमें गोद भूनकर निकाल लें, उसी पैन में बादाम, चिरौंजी भी फ्राई करें

image - 2023-08-29T183103.736

अब मखाना भी फ्राई कर लें, इसके बाद पैन में खरबूजे के बीच और खोपरा भी भूनकर निकाल लें

white ceramic bowl with brown nuts

सारे ड्राई फ्रूट मिक्सी में दरदरा पीस लें, अब पेन में चाशनी बनाएं उसमें इलायची डालें

image - 2023-08-29T182502.349

चाशनी जब गाढ़ी हो जाए तो पिसे हुए ड्राई फ्रूट इसी में मिलाए, गैस बंद करके थोड़ा ठंडा हो जाए तो हाथ से सबकुछ मिक्स कर लें

image - 2023-08-29T182633.049

अब एक बड़ी थाली में घी लगाए उसमें ये मिश्रण फैला दें, जब अच्छे से सेट हो जाए तो काटकर सर्व करें