bhang thandai

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को लगाएं भांग की ठंडाई का भोग, बेहद आसान है रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

February 20, 2025

Logo_96X96_transparent (1)
Paan Thandai (with VIDEO)- Playful Cooking

26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह चीजों का भोग लगाया जाता है। ऐसे में, आप इस महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को भांग की ठंडाई बनाकर भोग में लगा सकते हैं। भोलेनाथ को भांग बहुत प्रिय है और भांग की ठंडाई भोलेनाथ को प्रसाद में जरूर चढ़ाई जाती है। तो आईए जानते हैं भांग की ठंडाई बनाने की बेहद आसान रेसिपी के बारे में

Bhang lassi

सामग्री

1/2 लीटर दूध 6 चम्मच भांग 1/4 कप चीनी 1/2 चम्मच खरबूजे का बीज आधा मुट्ठी गुलाब की पंखुड़ियां 6 चम्मच सौंफ 1 हरी छोटी इलायची 2 चम्मच बादाम 1/2 चम्मच केसर 1 कप पानी

almonds

स्टेप 1

सबसे पहले दूध, चीनी और केसर छोड़कर बाकी सारी चीजों को पानी में डालकर फूलने दें, ताकि सारी चीजें फूल जाए।

boiling milk

स्टेप 2

अब दूध को अच्छी तरह से उबालकर ठंडा कर लें। जब सारी चीजें अच्छी तरह से फूल जाए तो इन्हें एक मिक्सी जार में डालकर पीस लें।

saffron-3291935_1280

स्टेप 3

इसके बाद पीसी हुई मिश्रण को पानी की मदद से ठंडा दूध में मिला लें। इसके बाद दूध में केसर और चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें।

Homemade thandai powder - SecondRecipe

स्टेप 4

अब आपका भांग की ठंडाई बनकर तैयार है। इसे महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को प्रसाद में भोग लगाएं।

neem (1)