Durga Puja 2024: इस दुर्गा पूजा पर मां को लगाएं बंगाली खिचड़ी का महाभोग, नोट करे रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

October 2, 2024

इस दुर्गा पूजा पर आप भी मां के महाभोग के लिए बंगाली खिचड़ी बना सकते हैं। दुर्गा पूजा पर बंगाल में मां को महाभोग में बंगाली खिचड़ी का भोग जरूर लगाया जाता है। इससे मां अति प्रसन्न होती है। तो आईए आज हम आपको बताते हैं बंगाली खिचड़ी बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

2 कटोरी गोविंद भोग चावल 1 कटोरी मूंग की दाल 4 आलू (बड़े टुकड़ों में कटा हुआ) 4 हरी मिर्च 1/2 कटोरी हरा मटर 3/4 फूलगोभी (बड़े टुकड़ों में कटी हुई) 2 टमाटर (बड़े टुकड़ों में कटा हुआ) 2 इंच अदरक का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ) 2 तेजपत्ता 4 सूखी लाल मिर्च 1 टीस्पून पंचफोरन (सौंफ, मेथी दाना, जीरा, कलौंजी, राई) 1 टीस्पून हल्दी थोड़ी-सी चीनी स्वादानुसार नमक 2 टेबल स्पून देसी घी

स्टेप 1

सबसे पहले धीमी आंच गैस पर एक कढ़ाई में मूंग दाल को हल्का सुनहरा होने तक भून लें। फिर एक कटोरा में भूना हुआ दाल और चावल को एक साथ धो लें।

स्टेप 2

इसके बाद दाल-चावल में से पानी को अच्छी तरह से छान लें। फिर इस दाल-चावल हल्दी और कद्दूकस किया हुआ अदरक मिलाकर अलग रख दें।

स्टेप 3

अब मध्यम आंच गैस पर कुकर को रखकर गर्म करें। फिर उसमें देसी घी डालकर गर्म करें। घी गर्म होने पर इसमें पंचफोरन, तेजपत्ता और सूखी लाल मिर्च डालकर 1 मिनट भूनें।

स्टेप 4

इसके बाद इसमें आलू, मटर और गोभी डालकर भूनें। जब आलू-गोभी भून जाए तो इसमें टमाटर डालकर भून लें। टमाटर गलने के बाद इसमें दाल-चावल डाल दें। फिर नमक, चीनी और पानी डालकर इसे अच्छे से मिला लें।

स्टेप 5

अब कुकर का ढक्कन लगाकर 3 सीटी में खिचड़ी को पकाएं। फिर आंच को बंद कर दें। आपका बंगाली खिचड़ी बनकर तैयार है। खिचड़ी के ऊपर घी डालकर मां को महाभोग लगाएं।