Pakhala Bhaat: जानिए ओडिशा की मशहूर स्वादिष्ट और सेहतमंद पखाला भात रेसिपी

By Anushka Yadav

Jan 03, 2024

Image Credit: Intellects Review

पखाला भात एक कम्फर्ट फूड है जो बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है. इसमें प्री कुक्ड चावलों का इस्तेमाल किया जाता है. आईए जानते हैं इसे बनाने की विधि-

Image Credit: Misa Express

आवश्यक सामग्री

2 कप पके हुए चावल 1 कप ठंडा पानी 1 कप दही स्वादानुसार नमक 1/2 टी स्पून अदरक नींबू के रस की कुछ बूंदें 4-5 कढ़ी पत्ता भुना जीरा पाउडर का एक पानी का छींटा

Image Credit: Unsplash

स्टेप 1 

चावलों को अच्छे से धो लें और कुकर में 2 सीटी लगा कर पका लें.

Image Credit: iStock

स्टेप 2

एक बर्तन में सारी सामग्री लें. सब कुछ एक साथ मिलाएं. 

स्टेप 3

चावल को पूरी तरह से दही-पानी के मिश्रण में डुबो दें. इसे रात भर छोड़ दें.

स्टेप 4

अगले दिन इसे हरा धनिया और सरसों के बीज के साथ गार्निश करके सर्व करें.

Image Credit: PepperOnPizza