North India special - उत्तर भारत के 5 स्पेशल चटपटा नाश्ता।

By AYUSH RAJ

October 27th, 2023

उत्तर भारत में नाश्ते को लेकर लोगों की खाने में रुचि बहुत अधिक है। चौक चौराहों पर चटपटे स्वाद से भरपूर आपको नाश्ता मिल जायेगा। ऐसे में आपको आज हम बताने जा रहे है ऐसे ही 5 स्पेशल उत्तर भारत के नाश्ता के बारे में

आलू पूरी

आलू पूरी उत्तर भारत में नाश्ते में सबसे अधिक पसंद किया जाता है। वाराणसी से लेकर पटना तक आप स्ट्रीट फूड के तौर पर सुबह में खा सकते है

अंडा ऑमलेट

 आप नाश्ते के तौर पर ऑमलेट खा सकते है। बहुत कम समय में तैयार होने वाला ऑमलेट सेहत के लिए भी लाभदायक होता है

ब्रेड सैंडविच

सैंडविच आम तौर पर सुबह के नाश्ते में खाया जाता है आलू या पनीर को ब्रेड के बीच भरकर इसको आप खा सकते है।

बेसन चिला

 बेसन में चटपटे मसाला को मिला कर आप चिला बना सकते है। बेसन का चिला उत्तर भारत में लोगों द्वारा पसंद किया जाता है

छोला कुलचा

छोला और कुलचा आपको सुबह सुबह हर चौक चौराहों पर मिल जायेगी। चटपटे स्वाद से भरपूर छोला लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है