allll

North India special - उत्तर भारत के 5 स्पेशल चटपटा नाश्ता।

By AYUSH RAJ

October 27th, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
streets-of-food-vH544oTiiN0-unsplash
Logo_96X96_transparent (1)

उत्तर भारत में नाश्ते को लेकर लोगों की खाने में रुचि बहुत अधिक है। चौक चौराहों पर चटपटे स्वाद से भरपूर आपको नाश्ता मिल जायेगा। ऐसे में आपको आज हम बताने जा रहे है ऐसे ही 5 स्पेशल उत्तर भारत के नाश्ता के बारे में

istockphoto-952018646-612x612
Logo_96X96_transparent (1)

आलू पूरी

आलू पूरी उत्तर भारत में नाश्ते में सबसे अधिक पसंद किया जाता है। वाराणसी से लेकर पटना तक आप स्ट्रीट फूड के तौर पर सुबह में खा सकते है

istockphoto-898449774-612x612

अंडा ऑमलेट

 आप नाश्ते के तौर पर ऑमलेट खा सकते है। बहुत कम समय में तैयार होने वाला ऑमलेट सेहत के लिए भी लाभदायक होता है

Sandwich,Bread,Pakora,/,Pakoda,(triangle,Shape),Served,With,Tomato

ब्रेड सैंडविच

सैंडविच आम तौर पर सुबह के नाश्ते में खाया जाता है आलू या पनीर को ब्रेड के बीच भरकर इसको आप खा सकते है।

besan chila new 2

बेसन चिला

 बेसन में चटपटे मसाला को मिला कर आप चिला बना सकते है। बेसन का चिला उत्तर भारत में लोगों द्वारा पसंद किया जाता है

Amritsari Kulche and Chole or Aloo Kulcha with Choley, Indian Street Food

छोला कुलचा

छोला और कुलचा आपको सुबह सुबह हर चौक चौराहों पर मिल जायेगी। चटपटे स्वाद से भरपूर छोला लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है

Story (10)