By Roshni Jaiswal
November 4, 2024
छठ पूजा में गेहूं की रोटी या पराठा से खरना किया जाता है। आप भी गेहूं की रोटी या पराठा बनाकर खरना कर सकते हैं।
छठ पूजा के खरना में गुड़ की खीर बनाया जाता है। अगर आप गुड़ की खीर नहीं खाते तो आप दूध वाली चावल की खीर बनाकर खरना में खा सकते हैं।
गेहूं की रोटी, गुड़ की खीर या दूध वाली चावल की खीर के साथ पक्का केला भी खरना के दौरान खाया जाता है।
छठ पूजा के खरना में मूली भी जरूर खाया जाता है। आप भी खरना में गेहूं की रोटी, गुड़ की खीर या चावल की खीर, पक्का केला के साथ मूली को जरूर शामिल करें।