Chhath Puja 2024: खरना में शाम को गुड़ की खीर के साथ इन 4 चीजों को खाकर करते हैं निर्जला व्रत

By Roshni Jaiswal 

November 4, 2024

कल नहाए खाए से छठ पूजा की शुरुआत हो रही है। नहाए खाए के बाद खरना किया जाता है। अगर आप भी छठ पूजा के दोनों निर्जला व्रत रख रहे हैं तो आप खरना में शाम को गुड़ की खीर के साथ इन 4 चीजों को खाकर निर्जला व्रत करें। तो आईए जानते हैं खरना के दौरान खाए जाने वाले इन 4 चीजों के बारे में

रोटी या पराठा

छठ पूजा में गेहूं की रोटी या पराठा से खरना किया जाता है। आप भी गेहूं की रोटी या पराठा बनाकर खरना कर सकते हैं।

चावल की खीर

छठ पूजा के खरना में गुड़ की खीर बनाया जाता है। अगर आप गुड़ की खीर नहीं खाते तो आप दूध वाली चावल की खीर बनाकर खरना में खा सकते हैं।

पक्का केला

गेहूं की रोटी, गुड़ की खीर या दूध वाली चावल की खीर के साथ पक्का केला भी खरना के दौरान खाया जाता है।

मूली

छठ पूजा के खरना में मूली भी जरूर खाया जाता है। आप भी खरना में गेहूं की रोटी, गुड़ की खीर या चावल की खीर, पक्का केला के साथ मूली को जरूर शामिल करें।