New Year's Eve 2024: नए साल के मौके पर बना सकते हैं ये 5 गर्मा गर्म स्नैक्स

By Anushka Yadav

Dec 27, 2023

Image Credit: Country Living

ग्रिगोरियन कैलंडर के अनुसार चंद ही दिनों में नया साल 2024 शुरू होने वाला है. इस मौके को दुनिया भर में खुशी से मनाया जाता है. अब न्यू ईयर की बात हो और पार्टी न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. नए  साल की खुशी में घर पर क्या क्या स्नैक्स बना सकते हैं, आईए जानते हैं-

Image Credit: Pixabay

गाजर का हलवा

सर्दियों की पार्टी हॉ तो गाजर का हलवा तो बनता ही है. न्यू ईयर की पार्टी में घर पर ही गाजर का हलवा बना सकते हैं.

Image Credit: Tickling Palates

लिट्टी चोखा

लिट्टी और चोखा एक यूनीक पारंपरिक डिश है जो यूपी और बिहार के साथ साथ समूचे देश में पसंद की जाने लगी है. इसे भी पार्टी मेन्यू में शामिल कर सकते है.

Image Credit: Pixabay

समोसा

घर पर गर्मा गर्म समोसा बनाने में अलग ही मज़ा आता है. स्वाद और सेहत दोनों ही लिहाज़ से ये फायदेमंद है क्योंकि आप अपने स्वाद अनुसार इसकी फिलिंग बना सकते हैं और डीप फ्राई करने की जगह एयर फ्राई भी कर सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

पाव भाजी

घर पर बनी गर्मा गर्म पाव भाजी का मज़ा ही कुछ और है. घर में बनी भाजी सेहत के लिहाज़ से काफ़ी फायदेमंद होती है और पाव में आप अपने स्वाद और ज़रूरत अनुसार मक्खन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image Credit: The Table of Spice

पकौड़े

सर्दियों की पार्टी हो तो पकौड़े तो बनने ही चाहिए. आलू, पालक, प्याज़, गोभी, पनीर, आदि के पकौड़े वो भी हरी चटनी के साथ सभी को बेहद पसंद आएंगे.

Image Credit: Pixabay