By AYUSH RAJ
March 27, 2024
करेला सेहत के लिए कई मायनों में फायदेमंद रहता है इससे इंसुलिन नियंत्रित रहता है लेकिन शायद कम ही लोग जानते होंगे कि करेला खाने के बाद कुछ चीजे हमें नहीं खानी चाहिए आइए जानते हैं इसके बारे में
करेला खाने के बाद कभी भी आप दूध का सेवन न करे इससे पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती है
मूली आपके कब्ज का मुख्य कारण बन सकती है इसलिए आप मूली भी खाने से बचे
करेला खाने के तुरंत बाद कभी भी दही न खाएं इससे खुजली की समस्या हो सकती है
भिंडी को भी खाने से आपको परहेज करना चाहिए करेला खाने के तुरंत बाद इसे न खाएं
करेला खाने के बाद आम कभी नहीं खाना चाहिए इससे कई नुकसान हो सकते हैं