Sabudana Falahari Mixture Namkeen

Navratri 2023: नवरात्रि व्रत में कम समय में बनने वाले ये स्नैक्स देंगे झटपट एनर्जी

By Anushka Yadav

Oct 17, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
Fried,Potato,Falahari,Chivda,,Aloo,Chiwda,Is,Also,Known,As
Logo_96X96_transparent (1)

व्रत रखते हुए कई बार समय के अभाव के चलते नियम से फलाहार बना कर खाना मुश्किल हो जाता है. इस दौरान कोई भी काम कर पाना और भी कठिन हो जाता है. ऐसे में आप फल और मेवा का सेवन तो कर ही सकते हैं, साथ ही बना सकते हैं ये क्विक स्नैक्स जिन्हें स्टोर भी किया जा सकता है-

Indonesia,,April,16th,2023,:,Dry,Fried,Peanuts
Logo_96X96_transparent (1)

रोस्टेड मूंगफली

तवे पर आधा चम्मच घी गर्म करके हल्की आंच पर मूंगफली के दाने भून लें. आप चाहें तो इसे बिना घी के ड्राई रोस्ट भी कर सकते हैं. स्वाद के लिए एक चुटकी सेंधा नमक छिड़कें.

Roasted,Makhana,With,Black,Pepper,Flavour,Or,Roasted,Foxnuts

मखाने 

मूंगफली की तरह मखानों को भी तवे पर घी या बिना घी के भून सकते हैं. ऊपर से स्वादनुसार सेंधा नमक मिलाएँ. चाय के साथ सर्व करें.

साबूदाना नमकीन 

साबूदाना को घी में डीप फ्राई करें और इसमें भूनी मूंगफली मिलाएँ. स्वादानुसार लाल मिर्च और सेंधा नमक मिलाएँ. 

रोस्टेड ड्राइ फ्रूइट्स

एक-एक कप काजू और बादाम ले कर  घी में हल्का भून लें और सेंधा नमक छिड़कें. साथ में एक कप किशमिश और एक कप कद्दू के बीज मिलाएँ. इस मिक्स को स्टोर कर लें तथा ज़रूरत महसूस होने पर थोड़ा थोड़ा खाते रहें.

आलू  लच्छा 

आलू को थोड़े मोटे लच्छे में कद्दूकस करके धो लें और सुखा लें. फिर इसे घी में डीप फ्राई कर लें और इसी में सेंधा नमक और लाल मिर्च अच्छे से मिलाएं. चाय के साथ खाएं और बाद के लिए स्टोर करें.

satvik delights_story