By AYUSH RAJ
November 26th, 2023
Image Credit: sagewoodcafe.
आज 26 नवंबर यानि नेशनल मिल्क डे है ऐसे में आप इस मिल्क डे तरह तरह के कई शेक तैयार कर सकते है आइए जानते है मिल्क से बनने वाले शेक के बारे में।
Image credit - blogspot
ठंड हो या गर्मी आप मिल्क शेक ड्राई फ्रूट्स के मदद से तैयार कर सकते है ये शरीर के लिए फायदेमंद भी रहता है।
Image credit - .thespruceeats
बनाना मिल्क शेक न सिर्फ बच्चो के लिए बल्कि बड़े बुजुर्ग भी पी सकते है।
Image credit - .unicornsinthekitchen.
दूध को मिक्सर ग्रेंडर में वनीला आइसक्रीम और थोड़ा सा वनीला एसेंस मिला कर आप वनीला मिल्कशेक बना सकते है।
Image credit - .thechunkychef.
आज के समय में स्ट्रॉबेरी शेक सबसे पॉपुलर है जिसे दूध के मदद से आप झटपट तैयार कर सकते है।
Image credit - .hespruceeats
हल्दी दूध स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है हल्दी को एंटीबायोटिक माना जाता है आप इसका सेवन रोजाना कर सकते है।
Image credit - .mytastycurry.