गर्मियों में इन 5 तरह के हेल्दी छाछ को जरूर करें ट्राई

By Roshni Jaiswal

April 19, 2024

गर्मियों में छाछ पीना बहुत ही फायदेमंद होता हैं। अगर आप भी छाछ पीने के शौकीन हैं तो गर्मियों में इन 5 तरह के छाछ को जरूर ट्राई करें। ये छाछ पीने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते हैं। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह के छाछ के बारे में

प्लेन छाछ

गर्मियों में आप भी दही, पानी और काला नमक से प्लेन छाछ बनाकर जरूर पिएं। प्लेन छाछ पीने से पेट को ठंडक मिलती है।

मसाला छाछ

गर्मियों में मसाला छाछ पीने का अपना अलग ही मजा होता है। मसाला छाछ पीने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

पुदीना छाछ

आप दही, पुदीना के पत्ते, पानी और काला नमक से पुदीना का छाछ तैयार करके गर्मियों में पी सकते हैं।

चिल्ली छाछ

आप गर्मियों में दही, पानी, हरी मिर्च, करी पत्ता और काला नमक से स्वादिष्ट चिल्ली छाछ भी तैयार करके पी सकते हैं।

खीरा छाछ

दही, पानी, खीरा और काला नमक से आप हेल्दी खीरा छाछ बनाकर गर्मियों के मौसम में पी सकते हैं।