By Roshni Jaiswal
March 22, 2024
इफ्तार के दौरान ज्यादातर लोग प्याज पकोड़ा जरूर खाते हैं। ऐसे में अगर आप प्याज पकोड़ा नहीं खाते हैं तो इसे एकबार जरूर ट्राई करें।
अपनी मनपसंदीदा सब्जियों को मिक्स करके आप वेज पकोड़ा बनाकर इफ्तार के दौरान जरूर ट्राई करें। ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।
पनीर पकोड़ा को आप इफ्तार के दौरान खा सकते हैं। ये पकोड़ा खाने में हेल्दी और टेस्टी दोनों होते हैं।
इफ्तार के दौरान आप चिकन पकोड़ा को भी ट्राई कर सकते हैं। चिकन से आप क्रिस्पी और स्पाइसी पकोड़ा बनाकर जरूर ट्राई करें।
मछली का पकोड़ा भी बनाकर आप इफ्तार के दौरान खा सकते हैं। ये पकोड़ा खाने में क्रिस्पी और हेल्दी होते हैं।