Ramadan 2024: रमजान के महीने में इफ्तार के दौरान जरूर ट्राई करें ये 5 स्पाइसी पकोड़े

By Roshni Jaiswal

March 22, 2024

रमजान का पाक महीने चल रहा है। ऐसे में आप इफ्तार के दौरान इन 5 स्पाइसी पकोड़े को जरूर ट्राई करें। इन पकोड़े के स्वाद चखने के बाद आप इन्हें दोबारा जरूर खाएंगे। तो चलिए जानते हैं इन 5 स्पाइसी पकोड़े के बारे में

प्याज पकोड़ा

इफ्तार के दौरान ज्यादातर लोग प्याज पकोड़ा जरूर खाते हैं। ऐसे में अगर आप प्याज पकोड़ा नहीं खाते हैं तो इसे एकबार जरूर ट्राई करें।

वेज पकोड़ा

अपनी मनपसंदीदा सब्जियों को मिक्स करके आप वेज पकोड़ा बनाकर इफ्तार के दौरान जरूर ट्राई करें। ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

पनीर पकोड़ा

पनीर पकोड़ा को आप इफ्तार के दौरान खा सकते हैं। ये पकोड़ा खाने में हेल्दी और टेस्टी दोनों होते हैं।

चिकन पकोड़ा

इफ्तार के दौरान आप चिकन पकोड़ा को भी ट्राई कर सकते हैं। चिकन से आप क्रिस्पी और स्पाइसी पकोड़ा बनाकर जरूर ट्राई करें।

मछली पकोड़ा

मछली का पकोड़ा भी बनाकर आप इफ्तार के दौरान खा सकते हैं। ये पकोड़ा खाने में क्रिस्पी और हेल्दी होते हैं।