Beetroot Snacks: गर्मियों में चुकंदर से बने इन 5 स्नैक्स को जरूर करें ट्राई

By Roshni Jaiswal

June 13, 2024

चुकंदर खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। गर्मियों में आप भी चुकंदर का सेवन जरूर करें। अगर आप सदा चुकंदर नहीं खा सकते तो आप चुकंदर से इन 5 स्नैक्स को जरूर ट्राई करें। ये स्नैक्स आपको जरूर पसंद आएंगे। तो आईए जानते हैं चुकंदर से बने इन 5 स्नैक्स के बारे में

चुकंदर का कबाब

कबाब खाने के शौकीन है तो चुकंदर के कबाब को जरूर ट्राई करें। यह कबाब खाने में बहुत ही लाजवाब लगता है।

चुकंदर का चीला

गर्मियों के स्नैक्स में आप चुकंदर का चीला भी बनाकर खा सकते हैं। चुकंदर का चीला खाने में बहुत ही हेल्दी होता है।

चुकंदर की टिक्की

आलू, पनीर की टिक्की खाकर बोर हो गए हैं तो आप चुकंदर की टिक्की को जरूर ट्राई करें। ये टिक्की खाने में हेल्दी और टेस्टी होती है।

चुकंदर सैंडविच

वेज, पनीर सैंडविच के बजाय आप स्नैक्स में चुकंदर के सैंडविच को जरूर ट्राई करें। यह सैंडविच आपको जरूर पसंद आएगा।

चुकंदर का हलवा

स्नैक्स में आपको कुछ मीठा खाने का मन करे तो आप चुकंदर का हलवा बनाकर खा सकते हैं। चुकंदर का हलवा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।