Fresh fruit and vegetable smoothie on kitchen table in glass

सुबह के नाश्ते में जरूर ट्राई करें ये 5 हेल्दी और टेस्टी स्मूदी

By Roshni Jaiswal

February 17, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
Fresh,Blended,Fruit,Smoothies,Made,With,Pineapple,,Banana,,Coconut,,Turmeric

सुबह का ब्रेकफास्ट हेल्दी करना चाहिए, जिससे शरीर को एनर्जी मिले। ऐसे में आप सुबह के नाश्ते में इन 5 हेल्दी और टेस्टी स्मूदी को बनाकर जरूर ट्राई करें। इसे पीने से शरीर को एनर्जी मिलती है। तो आइए जानते हैं इन स्मूदी के बारे में

kiwi smoothie
Logo_96X96_transparent (1)

कीवी स्मूदी

सुबह के नाश्ते में आप कीवी स्मूदी बनाकर पी सकते हैं। इसे पीने से इम्यूनिटी मजबूत होती है।

Image Credit: iStock

Mix fruit smoothie8

मिक्स फ्रूट स्मूदी

मिक्स फ्रूट से स्मूदी बनाकर ब्रेकफास्ट में जरूर ट्राई करें। इसे पीने से शरीर को एनर्जी मिलती है।

Fresh,Made,Banana,Smoothie,On,Wooden,Background

बनाना स्मूदी

सुबह के ब्रेकफास्ट में झटपट बनाना स्मूदी बनाकर पी सकते हैं। इसे पीने से शरीर को ताकत मिलती है।

Strawberry,And,Banana,Smoothie,In,The,Glass,On,Black,Background.

स्ट्रॉबेरी बनाना स्मूदी

स्ट्रॉबेरी बनाना स्मूदी पीने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होती है। इसे आप कुछ ही समय में बना सकते हैं।

Peanut,Butter,Smoothie,With,Milk,,Chocolate,,Apples,,Banana,And,Oats.

बनाना ओट्स स्मूदी

बनाना और ओट्स से हेल्दी स्मूथ बनाकर सुबह के ब्रेकफास्ट में जरूर ट्राई करें। इसे आप दोबारा जरूर ट्राई करेंगे।

neem (1)