Durga Puja 2024: इस दुर्गा पूजा पर ये 5 बंगाली स्वीट्स को जरूर करें ट्राई

By Roshni Jaiswal

September 29, 2024

अगर आप भी इस दुर्गा पूजा पर कोलकाता जाने का प्लान कर रहे हैं तो वहां की फेमस ये 5 बंगाली स्वीट्स को जरूर ट्राई करें। वहां जाकर आपने ये स्वीट्स नहीं खाया तो कुछ नहीं खाया। ये बंगाली स्वीट्स खाने में बहुत ही लजीज लगते हैं। तो आईए जानते हैं 5 बंगाली स्वीट्स के बारे में

संदेश

आप दुर्गा पूजा में कोलकाता घूमने जाएं तो वहां की फेमस मिठाई संदेश को जरूर ट्राई करें। संदेश को कई प्रकार से बनाया जाता है। ये खाते ही मुंह में घुल जाता है।

मिष्टी दोई

जब बात बंगाल की फेमस मिठाई की आए है तो कोई मिष्टि दोई को कैसे भूल सकते है। अगर आप भी दुर्गा पूजा में कोलकाता जाएं तो वहां से मिष्टी दोई को बिना खाएं न लौटे।

रसगुल्ला

रसगुल्ला बंगाल की फेमस मिठाई है। इस दुर्गा पूजा पर आप भी कोलकाता जा रहे हैं तो वहां की छेना रसगुल्ला को ट्राई करना न भूलें।

भापा दोई

इस दुर्गा पूजा पर आप कोलकाता जाएं तो वहां की फेमस भापा दोई को भी जरूर ट्राई करें। भापा दोई को स्टीम से तैयार किया जाता है।

खीर कदम

इस दुर्गा पूजा पर आप बंगाल की फेमस मिठाई खीर कदम को जरूर ट्राई करें। खीर कदम के अंदर दो मिठाइयों का फ्लेवर होता है। इसे छेना और खोया से बनाया जाता है।