By Roshni Jaiswal
December 15, 2024
सर्दियों के दौरान आप स्नैक्स में महाराष्ट्र की फेमस कांदा भाजी बनाकर गरमा गरम चाय के साथ जरूर ट्राई करें। कांदा भाजी खाने में बहुत ही क्रिस्पी और चटपटे लगते हैं।
सर्दियों के दौरान आप महाराष्ट्र की पॉपुलर स्नैक्स वड़ा पाव का आनंद जरूर लें। वड़ा पाव सर्दियों के स्नैक्स के मजा को दोगुना कर देंगे।
सर्दियों के दौरान आप महाराष्ट्र की फेमस साबूदाना वड़ा को स्नैक्स में बना सकते हैं और गरमा गरम चाय के साथ इसके स्वाद का लुप्त उठा सकते हैं।
सर्दियों के दौरान आप महाराष्ट्र की पॉपुलर स्नैक्स पाव भाजी का लुप्त उठा सकते हैं। पाव भाजी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।
सर्दियों के दौरान आपको स्नैक्स में कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप महाराष्ट्र की पॉपुलर बटाटा वड़ा बनाकर स्नैक्स में खा सकते हैं।