Jhinge Posto Aloo : आलू की कई डिश ट्राई की होंगी लेकिन आज बनाइए टेस्टी बंगाली स्टाइल झींगे पोस्तो आलू

By Shivam Yadav

June 24, 2024

झींगे आलू पोस्तो एक क्लासिक बंगाली भोजन है जो पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में बेहद लोकप्रिय है। झींगे-आलू पोस्तो एक बहुत ही सरल और आसान डिश है। इसे बनाने के लिए बहुत कम समय लगता है। ये बंगाल की बहुत फेमस डिश है जो बंगाल के हर रेस्टोरेंट में मिल जायेगी। आइए जानते हैं इसको बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

तुरई                    5 आलू                   2 खसखस              2 टेबल स्पून हरी मिर्च              2 कलौंजी               ½ टी स्पून हल्दी पाउडर         1 टी स्पून जीरा पाउडर         1 टी स्पून धनिया पाउडर        2 टी स्पून चीनी                   1 टी स्पून नमक                  स्वादानुसार तेल                     2 टेबल स्पून

स्टेप 1

खसखस को एक घंटे के लिए गरम पानी में भिगो दें। फिर पानी निकाल दें और इसे ग्राइंडर में डालकर चिकना पेस्ट बना लें और एक तरफ रख दें। अब पैन में तेल डालकर गर्म करें, पैन में कलौंजी डालकर चटकने तक पकाएं।

स्टेप 2

इसमें तुरई, आलू, हरी मिर्च डालकर धीमी आंच पर पकाएं। अब इसमें नमक और हल्दी पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। इसमें खसखस का पेस्ट डालकर अच्छे से मिला लें।

स्टेप 3

पैन को ढक दें और धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि तेल न निकलने लगे। अब पैन में धनिया पाउडर और जीरा पाउडर डालें और अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 4

इसमें चीनी डालें और सब्जियां नरम होने तक पकाएँ। अंत में गैस से उतारने से पहले इसमें 1 चम्मच सरसों का तेल डालें और अच्छी तरह मिला लें। आपका झींगे पोस्तो आलू बनकर तैयार है।