Gorakhpur Famous Food: गोरखपुर में इन व्यंजनों को नही खाया तो फिर कुछ भी नही खाया, जानें इनके बारे में

By Roshni Jaiswal

January 23, 2024

पूर्वांचल का शहर गोरखपुर केवल सीएम योगी जी की वजह से नहीं बल्कि अपनी स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी मशहूर है। यहां आने के बाद इन स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ नहीं लिया तो सफर का मजा किरकिरा हो सकता है। चलिए जानें इन व्यंजनों के बारे में

जलेबी

गोरखपुर जाएं तो भगेलू की जलेबी जरूर खाएं। इस दुकान पर आज भी लंबी कतार लगती है। यहां दूर दूर से लोग जलेबी का स्वाद चखने के लिए आते हैं।

चाट

पप्पू की चाट गोरखपुर की सबसे फेमस चाट है। इस चाट को खाकर आप इसके दीवाने हो जाएंगे।

छोले चावल

गोरखपुर जाएं तो क्वालिटी जलपान गृह में जाना बिल्कुल न भूले। क्योंकि आपको ऐसे छोले चावल का टेस्ट कहीं और नहीं मिलेंगे।

Image Credit: EverBake

बर्फी

बढ़ऊ चाचा की बर्फी गोरखपुर की लोकप्रिय मिठाई में से एक है। एक बार आप बढ़ऊ चाचा की बर्फी चख लिए तो फिर इस स्वाद को आप नहीं भूल पाएंगे।

कबाब-गलौटी और काकोरी

गोरखपुर में गलौटी कबाब और काकोरी कबाब बहुत ज्यादा खाया जाता है। इसे देखकर कबाब खाने के शौकीन लोगों के मुंह में पानी आ जाते हैं।