स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाता है मौसंबी का जूस, जानें अन्य फायदे और विधि

By Neha Ranjan

Aug 30, 2023

मौसंबी का जूस नियमित रूप से पीने से स्किन ड्राइनेस की समस्या नहीं होती और स्किन बनती है  मुलायम

विटामिन सी से भरपूर मौसंबी  का जूस चेहरे के दाग धब्बे हटाने और स्किन को चमकदार बनाने में करता है मदद

मौसंबी के जूस में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो एजिंग की समस्या को रोकते हैं

इसके अलावा मौसंबी का जूस ब्लड सर्कुलेशन बनाए रखने में करता है मदद

मौसंबी का जूस बनाने की लिए 6-7 मौसंबी को छीलकर काट लें और हाथ से बीज निकाल दें

मौसंबी को ब्लेन्डर जार में डालें एक ग्लास पानी मिलाएं और अपने हिसाब से पीसी चीनी एड करके रुक-रुक कर थोड़ी देर ब्लेन्ड करें

अब एक बाउल में जूस को छान लें, ग्लास में आइस क्यूब, काला नमक डालें ऊपर से जूस डालें और मजे से एन्जॉय करें