Morning special: सुबह सुबह की कचौड़ी के साथ खा सकते है इन 6 प्रकार की सब्जियों को। 

By AYUSH RAJ

January 17, 2024

सुबह के नाश्ते अगर आप बाहर करने का सोच रहे है तो कचौड़ी से बेहतर और कुछ हो नहीं सकता ऐसे में आज आपको कचौड़ी के साथ पसंद किए जाने वाले ऐसे 6 सब्जियों के बारे में बताते है जिसे लोग खूब पसंद करते है

आलू गोभी

कचौड़ी के साथ आप आलू गोभी की सब्जी खा सकते है यह अकसर आपको खाने को मिलती होंगी

आलू मसाला 

आलू का मसालेदार ग्रेवी के साथ कचौड़ी का स्वाद और बढ़ जाता है आप जरूर से खाएं।

आलू चना 

आलू और चना का सब्जी आपको बिहार के कुछ भागों में कचौड़ी के साथ जरूर से परोसा जाता है।

आलू सोयाबीन 

 आलू सोयाबीन बहुत से लोगों को पसंद आता है ऐसे में आप इसे जरूर ट्राई करें।

आलू टमाटर

आलू टमाटर की सब्जी अपने स्वाद के लिए जानी जाती है ऐसे में।कचौड़ी के साथ इसे खाना और अच्छा लगेगा।

आलू बैंगन

आलू बैंगन सब्जी और साथ में रायता मिल जाए तो कचौड़ी खाने का स्वाद ही बन जाता है।