Breakfast: ब्रेकफ़ास्ट में सूजी के इस्तेमाल से बनाएँ ये 6 चीज़ें

By Anushka Yadav

Dec 09, 2023

Image Credit: Pixabay

दिन भर के खानपान का मेन्यू तय करते वक़्त सबसे मुश्किल होता है सुबह के नाश्ते का मेन्यू तय करना. ऐसे में सूजी बेहद काम की चीज़ है जिससे कई प्रकार के पकवान बनाए जा सकते हैं. इनमें से नाश्ते के लिए उपयुक्त पकवानों की लिस्ट इस प्रकार है-

Image Credit: Mom Junction

उत्तपम

उत्तपम सूजी से बनने वाला बेहद स्वादिष्ट व्यंजन है जिसे बनाने में अधिक समय नहीं लगता. इसे अपनी मनपसंद हरी चटनी या नारियल चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

Image Credit: GreenBowl2Soul

उपमा

सूजी का उपमा बनाना काफ़ी आसान है और इसे बनाने में बिल्कुल समय भी नहीं लगता है. राई का दाना और हरी मिर्च धनिया मिलाने से इसके स्वाद में वृद्धि होती है.

Image Credit: Sharmis Passion

डोसा

चावल से बना डोसा तो आपने खाया भी होगा और बनाया भी होगा. लेकिन सूजी से बना डोसा आज़माया क्या? इसे बनाने में ज़्यादा समय नहीं लगता.

Image Credit: Dassanas Veg Recipe

इडली

सर्दियों की सुबह ही नहीं बल्कि हर मौसम की सुबह के लिए नाश्ते में इडली काफ़ी प्रचलित है. इसे चावल या सूजी दोनों से ही बना सकते हैं लेकिन सूजी से बनाना आसान है.

Image Credit: Spice Up The Curry

हलवा

सूजी का हलवा देश भर में काफ़ी प्रसिद्ध और प्रचलित रेसिपी है. इसे न सिर्फ मीठे के रूप में बनाया जाता है बल्कि सुबह के नाश्ते में भी इसका सेवन किया जाता है.

Image Credit: Cook With Manali

ढोकला

आपने बेसन का ढोकला तो खाया होगा पर सूजी का ढोकला आज़माया क्या? पसुबह के नाश्ते के लिए सूजी का ढोकला एक अच्छा विकल्प है.

Image Credit: Cook With Manali