सेहत के लिए फायदेमंद है, मूंग का चीला, जानें इसकी रेसिपी

By Ayush Raj

February 2, 2024

मूंग का चीला खाना अगर आपको पसंद है तो आप इसे झटपट घर पर भी तैयार कर सकते हैं तो चलिए जानते है मूंग का चीला बनाने की आसान रेसिपी।

सामग्री

मूंग की दाल, नमक, लहसन और मिर्च

स्टेप 1

मूंग के दाल को एक बाउल में  4 से 5 घंटे के लिए भिगो कर रख दें।

स्टेप 2

अब दाल को महीन पीस कर एक बैटर तैयार कर लें,नमक, लहसन और नमक का पेस्ट बनाकर, बैटर में मिला दें।

स्टेप 3

एक नॉन स्टिक का तवा गैस पर रख के गर्म करें। गर्म होने के बाद, घी या बटर से ग्रीस कर दें। अब तवा पर चीला का पेस्ट डालें और गोल आकार दें।

स्टेप 4

2 से 3 मिनट तक एक साइड का सेक लें। दिनों तरफ अच्छे से सेक लें।आपका चीला बनकर तैयार है। आप अपने मन पसंद सॉस या चटनी के साथ खा सकते हैं।