image (34)

मॉनसून या ठंड में दही जमाने में अब नहीं आएगी कोई दिक्कत, करना है ये काम

By Neha Ranjan

August 14 , 2023

Logo_96X96_transparent (1)
image (37)

कई बार बारिश के मौसम में दही जमाने में आती है परेशानी, लाख कोशिश करने के बाद भी दही सही से नहीं जमती

close-up photo of white cream in clear shot glass

अगर आप भी दही जमाने की कोशिश कर-कर के थक चुके हैं तो आपके काम आएगी ये टिप

photo of milk bottle lot

सबसे पहले दूध को अच्छे से उबाल लें और थोड़ा ठंडा कर लें, इसके बाद आपको चाहिए मिट्टी का मटका, कूकर , जमावन और पेपर का टुकड़ा

image (38)

मिट्टी के मटके में एक चम्मच दही को तली पर फैला दें, दूध जब गुनगुना रह जाए तो उसे मटके में डालें

image (39)

अब मटकी में ऊपर से एक चम्मच दही डालें और चम्मच से सब मिक्स कर दें, मटकी का मुंह एलुमिनियम फॉइल से बंद कर दें

stainless steel cooking pot on stove

प्रेशर कूकर को 3-4 मिनट मीडियम फ्लेम पर गर्म करें, उसमें अखबार को फोल्ड करके नीचे रखें ऊपर से मटकी रख दें

image (36)

 कूकर का ढक्कन बंद करें और 10-12 घंटे के लिए बिना छूए रख दें, आप देखेंगे एक दम परफेक्ट दही जमकर तैयार है