pepper-delight-kashmiri-pulao-1

Kashmiri Pulao: जानिए लज़ीज़ मोदुर पुलाव यानी कश्मीरी पुलाव बनाने की ये आसान विधि

By Anushka Yadav

Dec 19, 2023

Logo_96X96_transparent (1)

Image Credit: Pepper Delight

80596
Logo_96X96_transparent (1)

मोदुर पुलाव को कश्मीरी स्टाइल पुलाव भी कहते हैं. स्वाद में मीठा ये पुलाव काफ़ी स्वादिष्ट लगता है. इसका इतिहास मुगल कालीन बताया जाता है. आईए जानते हैं इसे बनाने की विधि-

Image Credit: Misa Express

merve-sehirli-nasir-dSbUXPQ8Sm8-unsplash
Logo_96X96_transparent (1)

आवश्यक सामग्री

घी 2 बड़े चम्मच बादाम 10 पिस्ता 10 किशमिश 10 काजू 10 नारियल गरी के टुकड़े लौंग 2 दालचीनी का एक टुकड़ा तेज पत्ता 1 बासमती चावल 1 कप दूध 1 ग्लास नमक 1/4 चम्मच चीनी 2 बड़े चम्मच केसर के धागे

Image Credit: Unsplash

Uncooked indian long rice in bowl on old wooden table.

स्टेप 1 

एक बर्तन में बासमती चावल लें और अच्छे से धो लें. फिर कम से कम 30 मिनट के लिए भिगो कर रख दें.

Image Credit: iStock

coconut-7259124_1280

स्टेप 2

एक कुकर में दूध, चावल और नमक डालें और 1 सीटी आने तक प्रेशर कुक करें. पूरा न पकाएं. तब तक नारियल और मेवों को बारीक काट लें.

Ghee

स्टेप 3

एक कड़ाही में घी गरम करें और उसमें सभी मसाले और मेवों को सुनहरा होने तक भूनें. फिर इसमें चावल मिला दें.

50644249737_91061ac272_b

स्टेप 4

दूध को गर्म करके उसमें केसर के धागों को भिगोएँ. चीनी भी मिलाएँ. फिर इस मिश्रण को चावलों में डाल कर अच्छे से पका लें. गर्मा गर्म परोसें.

Image Credit: Vegetable Platter

cereal-898073_1280
Story (17)