image - 2023-08-11T095447.659

कुछ न समझ आए तो डिनर में बनाए मिक्स वेज तहरी, चाव से खाएंगे सब

By Neha Ranjan

August 11, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
clear glass jar with white powder inside

तहरी बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास चावल को अच्छे से साफ करके पानी से दो-तीन बार धूल लें फिर पानी में भिगोकर साइड में रख दें

green and brown plant on white ceramic pot

अब गैस पर प्रेशर कूकर में 3-4 बड़े चम्मच तेल गर्म करें उसमें तेज पत्ता, जीरा, काली मिर्च, दालचीनी, लौंग, बड़ी इलायची, छोटी इलायची डालें

a woman is cutting up garlic on a cutting board

मसाले चटकने लगे तो कटी हुई प्याज डालें और थोड़ी देर तक भूने, अब कुटा हुआ अदरक-लहसुन डालकर भूनें, फिर कटा हुआ टमाटर और नमक डालें  

assorted spices in clear glass containers

अच्छे से भूनने के बाद कूकर में सूखे मसाले जैसे हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गर्म मसाला डालकर सारी चीजों को मिक्स करें

woman in white robe holding chopsticks

टमाटर जब गलने लगे तो कूकर में 2-3 चम्मच दही डालकर एक मिनट और पकाएं, अब अपनी पसंद की सब्जियां जैसे आलू, मटर, गाजर, शिमला मिर्च डालें

image - 2023-08-11T095937.627

आप चाहे तो इसमें भुना हुआ पनीर और काजू भी डाल सकते है, 2 मिनट तक पकाने के बाद भीगे हुए चावल डालें और सब्जियों के साथ मिक्स करें

image - 2023-08-11T100031.017

कूकर में 2 गिलास के करीब पानी डालें और ऊपर से कटी हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर ढक्कन बंद कर दें, एक सीटी लगने के बाद गैस बंद कर दें, खिली-खिली तहरी खाने के लिए तैयार है