green and brown vegetables

बारिश का मजा दोगुना कर देंगे मिक्स वेज के कुरकुरे पकौड़े

By Neha Ranjan

July 13, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
orange tomatoes near sliced yellow bell pepper, broccoli on wooden chopping board

सामग्री

प्याज -1/2 कप, पत्तागोभी -1/2 कप, पालक -1/2 कप भावनगरी मिर्ची -1/4 कप, हरी मिर्च - 1 बड़ा चम्मच कच्चा आलू - 1 कप, हरा धनिया - 1/4 कप अदरक लहसुन का पेस्ट - 1 चम्मच नींबू का रस - 2 बड़े चम्मच बेसन - 1/2 कप, चावल का आटा - 4 बड़े चम्मच हल्दी पाउडर -1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर -1 छोटा चम्मच सब्जी मसाला -1 छोटा चम्मच तेल, नमक स्वाद अनुसार

image - 2023-07-13T225106.278
Logo_96X96_transparent (1)

विधि

सबसे पहले बाउल में कच्चे आलू को घिस लें, फिर बाउल में सब सब्जियां बारीक काटकर एड करते जाए जैसे भावनगरी मिर्ची, प्याज, पत्तागोभी, हरी मिर्च, धनिया पत्ता, पालक पत्ते और नीबू का रस डालें  

image - 2023-07-13T225000.127

सब्जियों के बाद बाउल में अदरक लहसुन का पेस्ट, बेसन, हींग और चावल का आटा डालें, चावल का आटा डालने से पकौड़े और ज्यादा क्रिस्पी बनेंगे

brown powder in clear glass bowl

अब बाउल में सूखे मसाले एड करें जैसे हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, सब्जी मसाला और नमक स्वाद अनुसार, इन सारी चीजों को बिना पानी डाले अच्छे से मिक्स कर लें

image - 2023-07-13T224746.520

अगर बैटर आपको सूखा लगे तो हल्का पानी डालकर बैटर को सॉफ्ट कर सकते हैं, तैयार मिश्रण को ढककर साइड में रख दें

image - 2023-07-13T224557.709

पकौड़े के साथ तीखी हरी चटनी तो  बनती ही है, इसके लिए मिक्सर जार में लहसुन, हरी मिर्च, अदरक, सेव भुजिया, धनिया, नीबू रस, नमक डालकर अच्छे से ब्लेन्ड करके चटनी तैयार कर लें 

a white plate topped with food next to a bowl of dipping sauce

पकौड़े तलने के लिए कड़ाही में तेल गर्म करें, मिक्स्चर को थोड़ा-थोड़ा करके कड़ाही में डालें और पलट-पलट कर बढ़िया से फ्राई कर लें, तीखी हरी चटनी के साथ पकौड़े गरमा गर्म सर्व करें