clear glass pitcher on top gray tray

इस तरह बनाएं ये डिटॉक्स वाटर, स्किन के लिए कुछ और करने की नहीं पड़ेगी जरूरत

By Neha Ranjan 

August 10, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
person wearing orange and gray Nike shoes walking on gray concrete stairs

आज के भागते दौड़ते लाइफस्टाइल में कई बार हम अपनी सेहत की तरफ ध्यान नहीं दे पाते, ऐसे में जरूरी है शरीर को डिटॉक्सीफाई करना  

green disposable lighter beside orange fruit on brown woven basket

सादे पानी में कुछ चीजें मिलाकर बनाए उसे खास, चेहरे से लेकर पेट तक को मिलेगा जबरदस्त फायदा, इस डिटॉक्स ड्रिंक को बनाना है बेहद आसान

lime juice on drinking glass beside sliced limes

इसे बनाने के लिए शीशे के गिलास या जार में सादा पानी भर लें, उसमें खीरे काटकर डालें, साथ ही संतरे के स्लाइस सालें

a person holding a glass with a liquid inside of it

नींबू के स्लाइस, तुलसी के पत्ते, पुदीने के पत्ते, अगर आपके पास चिया सीड्स हैं तो वो भी और सेब के स्लाइस काटकर डालें

a couple of lemons sitting on top of a cutting board

अब इस पानी को ढककर रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह खाली पेट ये पानी पिए, दिन भर भी थोड़ा-थोड़ा करके ये पानी पी सकते हैं

lime juice on drinking glass beside sliced limes

ये मैजिकल पानी पीने से आपका पाचन तंत्र ठीक रहेगा, चेहरे की चमक बढ़ जाएगी और मूड भी फ्रेश हो जाएगा

clear glass mug on tray

इस मैजिक वाटर में पड़ने वाली चीजें जैसे खीरा, नींबू, पुदीना नेचुरल डिटॉक्सीफायर का काम करती है