Indian chai in glass cups with metal kettle and other masalas to make the tea.

अब से घर पर ही पाएँ टपरी वाली मसाला चाय का स्वाद

By Anushka Yadav

Oct 19, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
Indian,Masala,Chai,Or,Tapri,Chai,Or,Tea,In,A
Logo_96X96_transparent (1)

भारतीय परिवेश में चाय का बड़ा महत्व है. चाहे सुबह की बेड टी हो या शाम का टी ब्रेक, या फिर घर पर आए मेहमानों की खातिरदारी करनी हो, चाय बेहद ज़रूरी है. चाय दिनचर्या का एक अटूट हिस्सा है. नुक्कड़ पर मिलने वाली चाय का युवाओं में अलग ही क्रेज़ है . जगह जगह मिलने वाली अनूठे स्वाद की नुक्कड़ वाली चाय आप घर पर भी बना सकते हैं. कैसे ? आईए जानते हैं- 

fresh ginger root and slices on a wooden cutting board
Logo_96X96_transparent (1)

अदरक डालने का तरीका-

आमूमन लोग अदरक को मूसल में कूट कर चाय में डालते हैं. इस बात मूसल में कूटने की जगह अदरक को कद्दूकस कर के चाय के पानी को खौलाते समय डालें. सीधा दूध में डालने से दूध फट सकता है. अदरक डालने के इस तरीके से इसका स्वाद दोगुना हो जाएगा.

Dry tea in clay cup on wooden table. Selective focus

पत्ती डालने का सही समय 

चाय पत्ती को शुरू में पानी के साथ ही आंच पर न चढ़ाएँ, बल्कि पानी को खौलने दें. खौलने के बाद ही इसमें चायपत्ती डालें. 

flat-lay-hand-pouring-milk-coffee

दूध डालने का सही समय 

चाय पत्ती और अदरक को पानी में ज़्यादा देर न पकाएँ. एक उबाल आने के बाद ही उसमें दूध मिलाएँ. पानी में ज़्यादा देर खौलाने से चाय जल्दी पक जाएगी और दूध में उतना स्वाद नहीं आएगा. 

istockphoto-1351004863-612x612

मसालों से ज़ायका होगा दोगुना बेहतर

चाय में मसालों का प्रयोग कोई नई बात नहीं है. आपको बाज़ार में चाय मसाला मिश्रण तैयार मिल जाएगा. इसके अलावा आप इसे घर पर भी बना सकते हैं. अगर ज़्यादा मसाला नहीं पसंद है तो खड़े मसालों का प्रयोग करें. एक बार में एक मसाला, जैसे दालचीनी का एक टुकड़ा या एक तेज पत्ता या आधी बड़ी इलाइची, इतना भी काफ़ी होगा.  

Masala-Chai-1025x1536

घर ले आएँ कुल्हड़

ऐसे तो कुल्हड़ वाली चाय का मज़ा टपरी पर ही आता है, लेकिन कुल्हड़ को घर ला कर रख लेने में ज़्यादा फायदा है. आप जब चाहें तब इसका मज़ा ले सकते हैं और मेहमानों तथा घर वालों को भी एक नए अंदाज़ में घर पर ही कुल्हड़ वाली चाय पिला सकते हैं. 

Story (9)