इस आसान तरीके से बनाए मैंगो श्रीखंड, सबको आएगा पसंद  

सामग्री

1 कटोरी हंग कर्ड, 2 आम का पल्प, 5-6 चम्मच चीनी, 2 चम्मच मलाई, 4-5 बादाम

विधि 

मैंगो श्रीखंड बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सी जार में आम और चीनी का स्मूथ पेस्ट कर लें तैयार

एक बर्तन में हंग कर्ड लेकर हाथ से या चम्मच में अच्छे से फेटें ताकि बिलकुल मुलायम हो जाए दही

मुलायम हो चुकी दही में 2 बड़े चम्मच ताजा मलाई एड करके फिर से 4-5 मिनट के लिए फेटें

दही के तैयार मिश्रण में आम वाली प्यूरी, बादाम मिलाकर अच्छे से कर लें मिक्स

इस मिश्रण में आप चाहे तो आम के छोटे-छोटे टुकड़े करके भी मिला सकते हैं, बढ़ जाएगा टेस्ट

फ्लेवर और कलर के लिए केसर के कुछ धागे गरम दूध में मिलाकर तैयार मिश्रण में डालें

तैयार श्रीखंड को कम से कम 4 घंटे के लिए फ्रिज में रखें, कटे पिस्ता डालकर ठंडा-ठंडा करें सर्व