मैंगो लवर्स के लिए इस सीजन में रहती है आम की ढेर सारी डिशेज

ऐसी ही एक मजेदार रेसिपी हम लेकर आए हैं जो मैंगो लस्सी से ज्यादा पसंद आएगी आपको

हम बात कर रहे हैं आम की बर्फी की, जिसे बनाना है बेहद आसान और इसका टेस्ट लंबे समय तक रहेगा याद

आम की बर्फी बनाने के लिए आपको आम, चीनी, दूध और नारियल पाउडर की जरूरत पड़ेगी

इसे बनाने के लिए ब्लेंडर जार में 1 कटोरी पके आम, 1/2 कप दूध डालकर पेस्ट तैयार कर लें

अब कढ़ाई गर्म करें इसमें आम का पेस्ट और चीनी डालकर धीमी आंच पर चलाते रहिए

चीनी घुल जाए तो उसमें नारियल का बुरादा डालकर 15-20 मिनट तक चलाते हुए पकाएं

मिश्रण जब कढ़ाई की तली और किनारा छोड़ने लगे तो गैस बंद कर दें और थोड़ा ठंडा होने दें

एक थाली में बेकिंग पेपर रखें उसपर मिश्रण को 1 इंच की मोटाई में अच्छी तरह से फैला लें

30-40 मिनट बाद जब मिश्रण ठोस हो जाए तो मनचाहे आकार में काट लें, आम बर्फ़ी सर्व करने के लिए अब तैयार है