poiop

Weekend Lunch: इन 5 स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ अपने वीकेंड के लंच को और भी बनाएं खास

By Roshni Jaiswal 

March 14, 2025

Logo_96X96_transparent (1)
veg dish

इस वीकेंड आप लंच में कुछ स्पेशल बनाने का सोच रहे हैं तो आप इन 5 स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ अपने वीकेंड के लंच को और भी खास बना सकते हैं। ये व्यंजन खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं। इस व्यंजन को सभी बड़ी चाव से खाएंगे और खुश हो भी जाएंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 स्वादिष्ट व्यंजनों के बारे में

mushroom-masala-1-2
Logo_96X96_transparent (1)

मशरूम मसाला

अपने वीकेंड के लंच को आप मशरूम मसाला के स्वादिष्ट स्वाद के साथ और भी खास बना सकते हैं। मशरूम मसाला खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं।

Palak-Paneer

पालक पनीर

इस वीकेंड के लंच में कुछ स्पेशल बनाने का सोच रहे हैं तो आप सबका फेवरेट पालक पनीर बना सकते हैं। पालक पनीर खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होता है।

Veg-Dum-Biryani-2

वेज बिरयानी

अपने वीकेंड के लंच को आप वेज बिरयानी के साथ और खास बना सकते हैं। वेज बिरयानी छोटे से लेकर बड़े तक बड़ी चाव से खाना पसंद करते हैं।

paneer butter masala

बटर पनीर

अपने वीकेंड के लंच में आप बटर पनीर का तड़का लगा सकते हैं। क्रीमी और टेस्टी बटर पनीर वीकेंड के लंच को और भी खास बना देंगे।

Palak-Puri-1-3

पालक पूरी

वीकेंड के लंच में आप सादा पूरी की जगह पालक की पूरी बना सकते हैं। पालक पूरी खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होती है। इसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं।

neem (1)