Mooli-paratha-recipe-stuffed-radish-paratha-2

Mooli Paratha: वीकेंड मॉर्निंग को बनाएं स्पेशल, पेट के लिए लाभदायक मूली पराठे के साथ

By Shivam Yadav

February 15, 2025

Logo_96X96_transparent (1)
stuffed-mooli-paratha-recipe

सुबह के नाश्ते में अगर ऐसा कुछ मिल जाए जो पसंदीदा भी हो और शरीर के लिए लाभदायक भी हो तो ऐसे में हमे मूली का पराठा ही याद आता है, इसको चटनी के साथ खाने पर इसके स्वाद में चार चांद लग जाते है। जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

Radish-White-Mooli

सामग्री

2 कप               आटा 1 कप               मूली (कद्दूकस) 1 टी स्पून          अजवाइन 1/2 टी स्पून       हरी मिर्च 1/2 टी स्पून       हल्दी 1/2 टी स्पून       जीरा स्वादानुसार        नमक 1 टेबल स्पून       तेल

Daikon,,Radish,,Mooli,Or,Muli,Paratha,Or,Stuffed,Radish,Paratha,

स्टेप 1

सबसे पहले मूली को अच्छी तरह धोकर छील लें और फिर कद्दूकस कर लें, कद्दूकस की हुई मूली को अच्छे से निचोड़कर उसका पानी निकाल लें।

Daikon/radish,Or,Mooli,Stuffed,Paratha,Served,In,A,Plate,With

स्टेप 2

एक बड़े बर्तन में आटा, नमक, अजवाइन, हल्दी और जीरा डालकर मिला लें। फिर धीरे-धीरे पानी डालकर आटा गूंध लें। फिर निचोड़ी हुई मूली में हरी मिर्च, नमक, और जीरा डालकर अच्छे से मिला लें।

Mooli Paratha

स्टेप 3

अब गूंधे हुए आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लें। एक लोई लेकर बेलन से थोड़ा सा आटा लगाकर उसे बेल लें। अब इस पराठे के बीच में मूली का मिश्रण रखें और उसे चारों ओर से मोड़कर फिर से बेल लें।

Daikon/radish,Or,Mooli,Stuffed,Paratha,Served,In,A,Plate,With

स्टेप 4

अंत में तवा गरम करें और उस पर थोड़ा सा घी या तेल लगाकर पराठा सेकें। गर्मा-गर्म मूली पराठा तैयार है, इसे चटनी के साथ सर्व करें।

neem (1)