दही बच जाए तो फेंकें नहीं इस तरह तैयार करें ये 8 मजेदार रेसिपी

दही वडा 

वड़ों को फ्राई करके बची हुई दही में डालिए ऊपर से चाट मसाला और खट्टी-मीठी इमली की चटनी डालकर लुत्फ उठायें  

कर्ड राइस

साउथ इंडिया की पॉपुलर डिश कर्ड राइस गर्मी के दिनों में पेट के साथ दिमाग को भी रखती है ठंडा, इसे बनाना है बेहद आसान

दही पराठा 

दही को आटे में डालकर कुछ नमक और मसालें मिलाए और मुलायम आटा गूथ लें, बस अब क्रिस्पी पराठे तैयार कर लें 

दही सैंडविच 

खीरा, गाजर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च में दही और सीज़निंग मिलाकर ब्रेड पर स्प्रेड करें और हल्का सेंककर चाय-कॉफी के साथ सर्व करें 

दही की स्मूदी

स्वादिष्ट और हेल्दी स्मूदी तैयार करने के लिए ब्लेन्डर में दही के साथ अपना पसंदीदा फल, शहद मिलाकर ब्लेन्ड करें और स्मूदी के मजे उठाए 

रायता 

साइड डिश के तौर पर रायते को बड़े पसंद से खाते हैं लोग, प्याज, खीरा, लौकी और कुछ मसाले मिलाकर फटाफट करें तैयार

श्रीखंड 

स्वीट डिश के तौर पर बहुत पसंद किया जाता है श्रीखंड, केसर, पीसी चीनी, इलायची और नट्स से तैयार करें ये डिश

दही चिकन 

बची हुई दही में चिकन, जीरा पाउडर, चाट मसाला, नमक, लाल मिर्च पाउडर, हर्ब मिलाकर मेरिनेट करें फिर अपने हिसाब से ग्रिल या बेक करके मजे उठाए