By Roshni Jaiswal
February 23, 2024
स्वादिष्ट और स्पाइसी झींगा करी बनाकर आप रात के खाने में रोटी या चावल के साथ इसके स्वाद का आनंद लें।
रात के खाने में चावल के साथ झींगे को मिलाकर स्वादिष्ट और स्पाइसी झींगा बिरयानी बनाकर खाएं।
झींगे को तंदूरी के साथ मरिनेट करके तंदूरी झींगा बनाएं और इसे चटनी के साथ डिनर में परोसें।
Image Credit: Adobe Stock
क्रीमी और स्वादिष्ट झींगा मलाई करी बनाकर रोटी या चावल के साथ रात के खाने में परोसें।
रात के खाने में आप झींगे और मसाले से झींगा मसाला बनाकर रोटी और चावल के साथ खाएं। ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।