Prawns Recipe: रात के खाने में झींगा से बनाएं ये 5 शानदार रेसिपी

By Roshni Jaiswal

February 23, 2024

आज के समय में ज्यादातर लोग खुद को फिट बनाए रखने के लिए वर्कआउट करते हैं। अगर आप भी वर्कआउट करते हैं तो वर्कआउट के बाद इन चीजों का सेवन जरूर करें। इन्हें खाने से आप हमेशा फिट रहेंगे। तो आईए जानते हैं इन चीजों के बारे में

झींगा करी

स्वादिष्ट और स्पाइसी झींगा करी बनाकर आप रात के खाने में रोटी या चावल के साथ इसके स्वाद का आनंद लें।

झींगा बिरयानी

रात के खाने में चावल के साथ झींगे को मिलाकर स्वादिष्ट और स्पाइसी झींगा बिरयानी बनाकर खाएं।

तंदूरी झींगा

झींगे को तंदूरी के साथ मरिनेट करके तंदूरी झींगा बनाएं और इसे चटनी के साथ डिनर में परोसें।

Image Credit: Adobe Stock

झींगा मलाई करी

क्रीमी और स्वादिष्ट झींगा मलाई करी बनाकर रोटी या चावल के साथ रात के खाने में परोसें।

झींगा मसाला

रात के खाने में आप झींगे और मसाले से झींगा मसाला बनाकर रोटी और चावल के साथ खाएं। ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।