घर पर बनाएं ये 5 तरह की स्वादिष्ट पूरियां, बच्चों को बहुत आएंगे पसंद

By Roshni Jaiswal

July 16, 2024

बच्चे खाने में अक्सर नखरा करते हैं। ऐसे में, आप बच्चों को इन 5 तरह की स्वादिष्ट पूरियां बनाकर खिला सकते हैं। ये पूरियां बच्चों को बहुत पसंद आएंगे और इसे खाकर बच्चे खुश हो जाएंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह की स्वादिष्ट पूरियों के बारे में

आलू पूरी

बच्चों के लिए आप घर पर आलू की पूरी बना सकते हैं। आलू की पूरी खाकर बच्चे बहुत खुश हो जाएंगे।

पालक की पूरी

आप पालक की पूरी बनाकर बच्चों को खिला सकते हैं। पालक की पूरी खाने में हेल्दी और स्वादिष्ट होती है।

सत्तू की पूरी

बच्चों के लिए आप सत्तू की पूरी भी बना सकते हैं। सत्तू की पूरी बच्चों को बहुत पसंद आएगी।

दाल पूरी

प्रोटीन से भरपूर दाल की पूरी बनाकर आप बच्चों को खिला सकते हैं। दाल की पूरी खाने से बच्चों को एनर्जी मिलेगी।

मेथी पूरी

मेथी की पूरी खाने में बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट होती है। बच्चों के लिए आप भी मेथी की पूरी बना सकते हैं।