Winter Recipe: सर्दियों में बनाएं ये 5 तरह के स्वादिष्ट दाल, नहीं पड़ेगी सब्जी की जरूरत

By Roshni Jaiswal 

December 19, 2024

सर्दियों में लंच और डिनर में तरह-तरह के स्पेशल चीजें खाने का मन करता है। आप भी सर्दियों के लंच या डिनर में ये 5 तरह के स्वादिष्ट दाल बना सकते हैं। इन स्वादिष्ट दालों के साथ आपको खाने पर सब्जी की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये दाल खाने में इतने स्वादिष्ट लगते हैं कि आप बिना सब्जी के ही रोटी और चावल इसके साथ खा सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह के स्वादिष्ट दालों के बारे में

दाल पालक

सर्दियों के लंच या डिनर में आप सादा दाल की जगह दाल पालक बना सकते हैं। दाल पालक के साथ आपको रोटी और चावल पर सब्जी की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

बथुआ दाल

सर्दियों के लंच या डिनर में आप बथुआ दाल बना सकते हैं। बथुआ दाल खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं। बथुआ दाल के साथ आपको सब्जी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दाल फ्राई

सर्दियों में जब आपको लंच या डिनर में सब्जी बनाने का मन न करें तो आप दाल फ्राई बनाकर रोटी और चावल के साथ खा सकते हैं।

दाल मखनी

सर्दियों के लंच या डिनर में आप दाल मखनी भी बना सकते हैं। दाल मखनी दाल और सब्जी दोनों का ही काम करती है। साथ ही ये अपनी स्वादिष्ट स्वाद से भूख को भी दोगुना कर देती है।

मसूर दाल मसाला

सर्दियों के लंच या डिनर में ज्यादातर लोग सब्जी की जगह मसूर दाल मसाला बहुत पसंद करते हैं। आप भी मसूर दाल मसाला बनाकर खा सकते हैं।