बारिश के मौसम में बनाएं ये 5 तरह के क्रिस्पी और चटपटे पकौड़े

By Roshni Jaiswal

June 25, 2024

आप भी बारिश के मौसम में बनाएं ये 5 तरह के क्रिस्पी और चटपटे पकौड़े। खाते हो जाएंगे इसके स्वाद के फैन बारिश के मौसम का मजा दोगुना करना है तो आप ये 5 तरह के क्रिस्पी और चटपटे पकौड़े बनाकर जरूर खाएं। ये पकौड़े खाने में बहुत ही लाजवाब लगते हैं। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह के क्रिस्पी और चटपटे पकौड़े के बारे में

प्याज के पकौड़े

बारिश के मौसम में आप गरमा गरम प्याज के पकौड़े बना सकते हैं। क्रिस्पी प्याज के पकौड़े बारिश के मजे को दोगुना कर देते हैं।

कार्न पकौड़ा

बारिश के मौसम का लुप्त उठाना है तो आप कॉर्न से क्रिस्पी और चटपटा पकौड़ा बनाकर गरमा के साथ खा सकते हैं।

मिक्स वेज पकौड़ा

गरमा गरम मिक्स वेज पकौड़ा तैयार करके चटनियों के साथ बारिश के मौसम में इसके स्वाद का आनंद लें सकते हैं।

मूंग दाल के पकौड़े

मूंग दाल से क्रिस्पी पकौड़ा तैयार करके बारिश के मौसम में अपने परिवार वालों के साथ इसके स्वाद का लुप्त उठा सकते हैं।

चना दाल के पकौड़े

बारिश के मौसम में चना दाल से स्पाइसी और क्रिस्पी पकौड़ा तैयार करके गरमा गरम चाय के साथ इसे खा सकते हैं।