By Roshni Jaiswal
January 10, 2025
सर्दियों में चाय के साथ गरमा गरम ब्रेड आलू रोल बनाकर खा सकते हैं। इस रोल को ब्रेड, आलू, प्याज और मसालों के साथ तैयार किया जाता है।
सर्दियों में आप गरमा गरम चाय के साथ चटपटे हरा भरा कबाब का लुप्त जरूर उठाएं। हरे मटर से बना हरा भरा कबाब के बिना सर्दियों का मजा अधूरा होता है।
सर्दियों के स्नैक्स में आप पालक के पकोड़े बनाना बिल्कुल भी न भूलें। गरमा गरम चाय के साथ पालक के चटपटे और क्रिस्पी पकोड़े खाने का मजा ही अलग होता है।
सर्दियों में गरमा गरम चाय के साथ आप राजस्थान की फेमस कमली वड़ा बनाकर स्नैक्स में जरूर ट्राई करें। चना दाल से बना कमली वड़ा खाने में बहुत ही क्रिस्पी और चटपटे लगते हैं।
सर्दियों के स्नैक्स के लिए कार्न कटलेट प्लेट एकदम परफेक्ट है। आप भी सर्दियों में गरमा गरम चाय के साथ कार्न कटलेट जरूर ट्राई करें।