Makar Sankranti 2025: आज मकर संक्रांति के खास में मौके पर बनाएं ये 5 तरह के चटपटे स्नैक्स

By Roshni Jaiswal 

January 14, 2025

आज मकर संक्रांति है और मकर संक्रांति के खास मौके पर तरह-तरह के पकवान, स्नैक्स और मिठाइयां बनाई जाती है। आप आज के दिन इन 5 तरह के चटपटे स्नैक्स बना सकते हैं और इनके स्वाद का लुप्त अपने परिवार वालों के साथ उठा सकते हैं। ये चटपटे स्नैक्स खाने में इतने स्वादिष्ट और चटपटे लगते हैं कि ये त्यौहार के रौनक को दोगुना कर देंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह के चटपटे स्नैक्स के बारे में

पालक पत्ता चाट

मकर संक्रांति के खास मौके पर आप पालक पत्ता चाट बनाकर स्नैक्स में खा सकते हैं। पालक पत्ता चाट स्नैक्स के लिए एकदम परफेक्ट है।

आलू चीज बॉल्स

मकर संक्रांति का त्यौहार आलू चीज बॉल्स के चीजी स्वाद के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं। ये चीजी स्नैक्स छोटे से लेकर बड़े तक बड़ी चाव से खाएंगे।

ब्रेड पिज्जा सैंडविच

मकर संक्रांति के खास मौके पर आप स्नैक्स में ब्रेड पिज्जा भी बना सकते हैं और घर आए मेहमानों को ब्रेड पिज्जा खिला सकते हैं।

पकोड़े

मकर संक्रांति के त्यौहार पर आप गरम चाय के साथ स्नैक्स में अपना मनचाहा पकोड़े बनाकर खा सकते हैं।

पनीर टिक्का

मकर संक्रांति के स्नैक्स के लिए पनीर टिक्का एकदम परफेक्ट है। चटपटे और स्वादिष्ट पनीर टिक्का के स्वाद से मकर संक्रांति का रौनक और बढ़ा सकते हैं।