By Roshni Jaiswal
October 18, 2024
करवा चौथ पर आप चावल की स्वादिष्ट खीर बना सकती हैं। त्यौहार के मौके पर चावल की खीर बनाना बहुत ही शुभ माना जाता है।
आलू की सब्जी और कचौड़ी आप करवा चौथ के स्पेशल डिश में बना सकती हैं। आलू और कचौड़ी खाकर आपकी सासू मां खुश हो जाएंगी।
करवा चौथ पर ज्यादातर घर में पीठा जरूर बनता हैं। आप भी इस करवा चौथ पर दाल का पीठा बना सकती है।
करवा चौथ के खास मौके पर आप कढ़ी चावल को भी बना सकती हैं। कढ़ी चावल त्यौहार के मजा को दोगुना कर देती है।
मटर पनीर की सब्जी आप करवा चौथ पर बना सकती हैं। मटर पनीर की सब्जी छोटे से लेकर बड़ों तक को बहुत पसंद आती है।