Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर बनाएं ये 5 पारंपरिक व्यंजन, सासू मां खाते कहेंगी लाजवाब

By Roshni Jaiswal 

October 18, 2024

रविवार को करवा चौथ है। इस करवा चौथ पर आप ये 5 पारंपरिक व्यंजन बनाकर अपने परिवार वालों को खिला सकती हैं। इन व्यंजनों को खाते ही आपकी सासू मां तारीफ करते थकेंगी नहीं। तो आईए जानते हैं इन 5 पारंपरिक व्यंजनों के बारे में

खीर

करवा चौथ पर आप चावल की स्वादिष्ट खीर बना सकती हैं। त्यौहार के मौके पर चावल की खीर बनाना बहुत ही शुभ माना जाता है।

आलू और कचौड़ी

आलू की सब्जी और कचौड़ी आप करवा चौथ के स्पेशल डिश में बना सकती हैं। आलू और कचौड़ी खाकर आपकी सासू मां खुश हो जाएंगी।

पीठा

करवा चौथ पर ज्यादातर घर में पीठा जरूर बनता हैं। आप भी इस करवा चौथ पर दाल का पीठा बना सकती है।

कढ़ी चावल

करवा चौथ के खास मौके पर आप कढ़ी चावल को भी बना सकती हैं। कढ़ी चावल त्यौहार के मजा को दोगुना कर देती है।

मटर पनीर

मटर पनीर की सब्जी आप करवा चौथ पर बना सकती हैं। मटर पनीर की सब्जी छोटे से लेकर बड़ों तक को बहुत पसंद आती है।