Evening Snacks: शाम के नाश्ते में 10 मिनट के अंदर बनाएं ये 5 टेस्टी स्नैक्स

By Roshni Jaiswal

September 23, 2024

कम समय में आपको शाम का नाश्ता तैयार करना है तो आप 10 मिनट के अंदर ये 5 टेस्टी स्नैक्स बना सकते हैं। ये स्नैक्स कम समय में ही बनकर तैयार हो जाते हैं और खाने में भी बहुत हेल्दी और टेस्टी होते हैं। तो आईए जानते हैं 10 मिनट के अंदर बनने वाले इन 5 टेस्टी स्नैक्स के बारे में

सैंडविच

शाम का नाश्ता बनाने के लिए आपके पास कम समय बचे हैं तो आप 10 मिनट के अंदर चीज, वेज, एग या पनीर सैंडविच बनाकर स्नैक्स में खा सकते हैं।

आमलेट

शाम के नाश्ते में आप 10 मिनट के अंदर आमलेट बनाकर स्नैक्स में खा सकते हैं। आमलेट खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते हैं।

पकोड़ा

10 मिनट के अंदर आप गरमा गरम चाय के साथ अपना मनपसंद क्रिस्पी और स्वादिष्ट पकोड़ा बनाकर अपने परिवार वालों के साथ स्नैक्स में खा सकते हैं।

भेलपुरी

10 मिनट के अंदर आप भेलपुरी तैयार करके शाम के नाश्ते में खा सकते हैं। चटपटा भेलपुरी को आप आसानी से घर पर बना सकते हैं।

उपमा

शाम के नाश्ते में आप 10 मिनट के अंदर सेवई, रवा, ब्रेड या ओट्स उपमा तैयार करके खा सकते हैं। ये उपमा खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते है।