चावल के आटे से बनाएं ये 5 चटपटे क्रिस्पी नाश्ते

By Roshni Jaiswal

March 01, 2024

चावल के आटे से बहुत सारे डिश बनाए जाते हैं। आप भी चावल के आटे से इन 5 चटपटे क्रिस्पी डिश को बनाकर नाश्ते में खा सकते हैं। ये डिश खाने में बहुत ही टेस्टी और लाजवाब होते हैं। तो आईए जानते हैं चावल के आटे से बनने वाले 5 नाश्ते क्रिस्पी के बारे में

चीला

अब बेसन और सूजी से नहीं बल्कि आप चावल के आटे से भी चीला बनाकर खा सकते हैं। यह खाने में बहुत ही टेस्टी होता है।

फरे

चावल के आटे और चना दाल से चटपटे स्वादिष्ट फरे बनाकर आप नाश्ते में खा सकते हैं।

वड़ा

धोई से नहीं बल्कि आप चावल के आटे से भी कुरकुरे वड़े बनाकर नाश्ते में इसके स्वाद का लुप्त उठा सकते हैं।

पराठा

आटे के पराठे खाकर बोर हो गए हैं तो चावल के आटे में प्याज और हरी मिर्च मिक्स करके क्रिस्पी पराठे बनाकर नाश्ते में खाएं।

इडली

नाश्ते में आप चावल के आटे से इडली बनाकर नारियल की चटनी या सांभर के साथ इसके स्वाद का आनंद लें।