Pongal Special Food: साउथ की फेमस पोंगल त्यौहार पर बनाएं ये 5 स्पेशल फूड आइटम्स

By Roshni Jaiswal 

January 13, 2025

जिस दिन भारत में लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है, उसी दिन दक्षिण भारत में पोंगल का त्यौहार मनाया जाता है। आप भी साउथ की फेमस पोंगल त्यौहार पर ये 5 स्पेशल फूड आइटम्स बना सकते हैं और इनके स्वादिष्ट स्वाद से पोंगल त्यौहार को सेलिब्रेट कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं पोंगल त्यौहार पर बनाएं जाने वाले इन 5 स्पेशल फूड आइटम्स के बारे में

सक्कराई पोंगल

सक्कराई पोंगल एक साउथ इंडियन ट्रेडिशनल फूड है। सक्कराई पोंगल को मीठा पोंगल भी कहा जाता है। इसे चावल, दाल, गुड़ और ड्राई फ्रूट्स से बनाया जाता है।

पाल पायसम

पोंगल के खास मौके पर पाल पायसम भी जरूर बनाया जाता है। पाल पायसम को चावल, दूध, गुड और ड्राई फ्रूट्स के साथ बनाया जाता है।

वेन पोंगल

चावल, मूंग दाल, घी और नमक से बनने वाला वेन पोंगल के बिना पोंगल का त्यौहार अधूरा होता है। पोंगल के खास मौके पर हर घर में वेन पोंगल जरूर बनाया जाता है।

बिसी बेले बाथ

साउथ की फेमस पोंगल त्यौहार बिसी बेले बाथ के बिना भी अधूरा माना जाता है। बिसी बेले बाथ एक तरह की खिचड़ी है। इसे चावल, दाल, सब्जियों और मसालों से तैयार किया जाता है।

इमली चावल

पोंगल के खास मौके पर आप साउथ की फेमस इमली चावल भी बनाकर खा सकते हैं। इमली चावल को इमली, चावल और मसालों के साथ तैयार किया जाता है।