बचे हुए आलू से बनाए ये 5 नाश्ता

By AYUSH RAJ

October 31th, 2023

कई बार रात में बना आलू  सुबह बच जाता है ऐसे में आप उन आलू से सुबह में कई प्रकार के नाश्ता बना सकते है। सुबह के समय मीठा और चटपटा नाश्ता आपके दिन की शुरुआत खुशनुमा बना देती है तो चलिए जानते है आलू से बने 5 नाश्ते के बारे में

आलू चाट 

सुबह के नाश्ते में आलू से बना चाट बहुत लोग पसंद करते है चटपटे आलू टिक्की पर प्याज,हरी चटनी मीठी चटनी के साथ आप खा सकते है।

आलू हलवा 

 रात के बचे आलू से आप सुबह की शरुआत मीठे पकवान से कर सकते है। आलू का हलवा आपके लिए सेहतमंद भी है और स्वाद से भरपूर भी

आलू चाप

सुबह के नाश्ते में आलू चाप कई लोगों का पसंदीदा व्यंजन है। बचे हुए आलू से आप इसको बना सकते है।

आलू सैंडविच 

आप सुबह में ब्रेड में आलू को भरकर शानदार नाश्ता बना सकते है। बच्चों के लिए यह पसंदीदा व्यंजन है और साथ में टेस्ट में भी लाजवाब

आलू दही

अगर सुबह में आलू आपका बचा रह जाता है तो आप आलू को कट करके दही डालकर आप हल्का चाट मसाला डाल कर खा सकते है