By AYUSH RAJ
November 28th, 2023
Image Credit: foothillrootsfarm.
ठंड का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में अब तरह तरह की सब्जियां खाने को मिल रही है आज आपको ठंड में मिलने वाली ऐसे ही कुछ सब्जी के बारे बताने जा रहे है।
Image credit - simplehealthykitchen.
ठंड के मौसम में मेथी खूब आपको खाने को मिलेगा आप मेथी से बनने वाले पराठे और साग बना सकते है।
Image credit - indiamartt
मूली ठंडा में आपको खाने को खूब मिलता है आप मूली से अचार,पराठा,और मूली की सब्जी बना सकते है।
Image credit - fothergills.
अभी गोभी मार्केट में आपको बहुत देखने को मिल रहा होगा ठंड के मौसम में ये हर घर की मुख्य सब्जी रहती है।
Image credit - flipkart
बैंगन की सब्जी या फिर चोखा आप बना सकते है जो आपके स्वाद को और बढ़ाएगी।
साग में कई तरह के पौष्टिक तत्व पाए जाते है जो आपको ठंड में राहत पहुंचाते है।